wORLD NEWS

sun

Updated on:

Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi Latest News in Hindi, Breaking Hindi News, Hindi News Headlines, ताज़ा ख़बरें, Prabhasakshi.com पर

  • White House में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर दबाव डाला, रूस को डोनबास सौंपने की शर्तें मानी जाएं
    by प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क on October 20, 2025 at 5:58 pm

    व्हाइट हाउस में हुई एक बंद कमरे की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि अगर वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तें स्वीकार नहीं करेंगे, तो रूस यूक्रेन को पूरी तरह तबाह कर सकता है। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह बैठक शुक्रवार को हुई और कई बार इसमें जोरदार बहस और चिल्लाने तक की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें ट्रंप लगातार गालियां देते रहे।बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के मोर्चे की नक्शों को अनदेखा कर दिया और ज़ेलेंस्की पर दबाव डाला कि वे पूरी डोनबास क्षेत्र को रूस को सौंप दें। गौरतलब है कि उन्होंने कई बार वही बातें दोहराई जो पुतिन ने उनसे पिछले दिन की कॉल में कही थीं।बताया जा रहा है कि यह बैठक इस समय हुई जब ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए दबाव बढ़ाया। यूक्रेनी पक्ष व्हाइट हाउस आए थे ताकि लंबी दूरी की टोमहॉक क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति के लिए ट्रंप को मनाया जा सके, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे देने से इंकार कर दिया।मौजूदा जानकारी के अनुसार, यूरोपीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने बैठक में कई बार पुतिन के सोच को बिल्कुल उसी रूप में अपनाया, भले ही यह उनकी हाल की रूस के कमजोरियों वाली बातों के विपरीत था। यह बैठक इस बात का संकेत देती है कि अमेरिकी प्रशासन के भीतर यूक्रेन को समर्थन देने और युद्ध को लेकर विभाजन की स्थिति बनी हुई है और भविष्य में इसमें और जटिलताएं देखने को मिल सकती हैं।

  • Hongkong में कार्गो विमान रनवे से फिसला, दो की मौत; ढाका एयरपोर्ट पर आग से लाखों डॉलर का नुकसान
    by प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क on October 20, 2025 at 5:48 pm

    हांगकांग में सोमवार की सुबह एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 3:50 बजे हुई, जब दुबई से आ रहा बोइंग 747 विमान लैंडिंग प्रयास के दौरान नियंत्रण खो बैठा।मौजूद जानकारी के अनुसार, विमान में चार क्रू सदस्य सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट के ग्राउंड वाहन में सवार दो लोग घटना में मृत पाए गए हैं। गौरतलब है कि हांगकांग एयरपोर्ट एशिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और इस घटना के बाद इसके तीन में से एक रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।फोटो में देखा गया कि विमान का पिछला हिस्सा, जिसमें टेलफिन शामिल है, पानी में डूबा हुआ था। विमान 32 वर्ष पुराना है और इसे तुर्की की कार्गो एयरलाइन AirACT द्वारा एमिरेट्स के लिए संचालित किया जा रहा था। उड़ान संख्या EK9788 के तहत यह दुबई अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। एमिरेट्स ने पुष्टि की है कि क्रू सुरक्षित हैं और विमान में कोई कार्गो नहीं था।बता दें कि हांगकांग एयरपोर्ट के 27 वर्षों के इतिहास में यह सबसे गंभीर हादसों में से एक माना जा रहा है। 1999 में चीन एयरलाइंस का एक विमान तूफान के दौरान रनवे से फिसलकर उल्टा गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। मौजूदा घटना उस हादसे की याद दिलाती है, जब पुराने कैई टक एयरपोर्ट पर एक 747 रनवे के पार पानी में गिर गया था और कई लोगों को चोटें आई थीं।इसी बीच, ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को कार्गो क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिसमें देश के टॉप वस्त्र निर्यातकों के माल को भारी नुकसान हुआ। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, इस आग से व्यापार को लाखों डॉलर का नुकसान हो सकता है। आग ने हवाई अड्डे के संचालन को अस्थायी रूप से बाधित कर दिया, और रविवार को भी दमकल एवं प्रशासनिक टीम नुकसान का आकलन कर रही है। मौजूदा परिस्थितियों में हवाई सुरक्षा और कार्गो संचालन पर यह घटनाएँ गंभीर चिंता का विषय हैं और इनके प्रभाव की समीक्षा की जा रही हैं।

  • Trump ने कोलंबिया को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद रोकी, ड्रग्स न रोकने पर कड़ी चेतावनी
    by प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क on October 20, 2025 at 5:38 pm

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की है कि अमेरिका अब कोलंबिया को दी जाने वाली सभी आर्थिक सहायता और सब्सिडी तुरंत रोक देगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो “ड्रग्स उत्पादन रोकने के लिए कुछ नहीं करते,” जबकि अमेरिका पिछले कई सालों से भारी धनराशि दे रहा है।बता दें कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अमेरिका ने कोलंबिया को लगभग 210 मिलियन डॉलर की सहायता दी है, जिसमें 31 मिलियन डॉलर कृषि समर्थन के तौर पर शामिल हैं। हालांकि ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि वह किन भुगतानों की बात कर रहे हैं, लेकिन गौरतलब है कि सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में कोलंबिया अमेरिका का सबसे बड़ा सहयोगी रहा है।इस घोषणा से पहले भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ था। मौजूद जानकारी के अनुसार अमेरिका ने हाल के हफ्तों में कैरेबियन सागर में ड्रग तस्करी से जुड़ी नौकाओं पर सात सैन्य हमले किए हैं। शुक्रवार को हुए एक हमले में एक संदिग्ध नाव पर मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर पेत्रो ने ड्रग उत्पादन क्षेत्रों को बंद नहीं किया तो अमेरिका “खुद कार्रवाई करेगा।”पेत्रो ने जवाब में ट्रंप के बयान को “अभद्र और अज्ञानपूर्ण” बताया और कोलंबियाई नोबेल विजेता लेखक गैब्रियल गार्सिया मार्केस का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप को ‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलीट्यूड’ पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह एक समाजवादी हैं जो मानव जीवन और सामूहिक भलाई को प्राथमिकता देते हैं। स्थिति फिलहाल बेहद संवेदनशील है और आशंका जताई जा रही है कि इससे दोनों देशों के राजनयिक और आर्थिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।

  • Louvre Museum में दिनदहाड़े चोरी: 7 मिनट में शाही गहने गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल
    by प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क on October 20, 2025 at 5:27 pm

    रविवार को पेरिस के प्रतिष्ठित लौवर म्यूज़ियम में दिनदहाड़े हुई चोरी ने पूरे फ्रांस को हैरान कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ हथियारबंद चोर बेहद पेशेवर तरीके से महज़ सात मिनट में संग्रहालय की ऐतिहासिक गैलरी से बहुमूल्य शाही गहने लेकर फरार हो गए। आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने भागते वक्त एक हीरे-मोती जड़ा ताज नीचे गिरा दिया, जो क्षतिग्रस्त हालत में म्यूज़ियम के पास बरामद हुआ है।मौजूद सूत्रों के मुताबिक चोर एक पावर-ऑपरेटेड फर्नीचर लिफ्ट के ज़रिये गैलरी तक पहुंचे, जहां 19वीं सदी की महारानी यूजिनी का ताज मौजूद था। यह वही गैलरी है जिसे “Apollo’s Gallery” कहा जाता है और जिसमें फ्रांस की ऐतिहासिक शाही धरोहरें रखी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह चोरी सुबह 9:30 से 9:40 के बीच हुई, जबकि संग्रहालय 9 बजे ही आम लोगों के लिए खोला गया था।चश्मदीदों के अनुसार चोर स्कूटर पर आए और बिजली से चलने वाले औज़ारों की मदद से बेहद तेज़ी से खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कुछ ही मिनटों बाद वे गहने लूटकर उसी स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना के दौरान म्यूज़ियम के बाहर मौजूद लोग और पर्यटक भय और अचंभे में नजर आए। एक अमेरिकी पर्यटक ने इसे ‘हॉलीवुड मूवी’ जैसा सीन बताया।गौरतलब है कि यह घटना पेरिस पुलिस मुख्यालय से महज़ 800 मीटर की दूरी पर हुई है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री लॉरेंट नेज़ ने कहा कि शुरुआती जांच में तीन से चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है और यह गहने इतने दुर्लभ और ऐतिहासिक हैं कि इन्हें मौजूदा स्वरूप में बेचना लगभग असंभव होगा। यही कारण है कि विशेषज्ञों को आशंका है कि चोर इन्हें तोड़कर रत्न और धातु के रूप में बेचने की कोशिश कर सकते हैं।बता दें कि फ्रांस के म्यूज़ियम्स में हाल के महीनों में चोरी की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। कुछ सप्ताह पहले नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम से 6 लाख यूरो मूल्य का सोना चोरी हुआ था और लिमोज़ शहर के संग्रहालय से कीमती कलाकृतियां ले जाई गई थीं। हालांकि लौवर म्यूज़ियम से चोरी की घटनाएं अत्यंत दुर्लभ मानी जाती हैं।फिलहाल पुलिस ने इस मामले की बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है और म्यूज़ियम को सबूतों की सुरक्षा के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना फ्रांस के सांस्कृतिक विरासत स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और आने वाले दिनों में बड़े बदलाव तय माने जा रहे हैं।

  • रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का सही समय! ज़ेलेंस्की ने मैक्रों से कहा ‘दबाव बढ़ाओ’
    by प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क on October 20, 2025 at 9:50 am

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ युद्ध समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने का सही समय आ गया है, और उन्होंने सहयोगियों से मास्को पर राजनयिक दबाव बढ़ाने का आह्वान किया। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में, ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से नवीनतम घटनाक्रम और शांति सुनिश्चित करने के लिए चल रहे राजनयिक प्रयासों पर बात की है। ज़ेलेंस्की ने लिखा कि मैंने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। अब युद्ध समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने का सही समय है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर अवसर का पूरा लाभ उठाया जाए और रूस पर सही तरह का दबाव डाला जाए। इसे भी पढ़ें: भारत की मिसाइल शक्ति हुई और प्रखर, 800 किमी ब्रह्मोस से पाकिस्तान में मची हलचलज़ेलेंस्की ने कहा कि युद्ध शुरू करने वाले पर दबाव डालना ही अंत की कुंजी है। इमैनुएल और मैंने सभी मौजूदा कूटनीतिक पहलुओं और साझेदारों के साथ हमारे हालिया संपर्कों पर चर्चा की। मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूँ। हम निकट भविष्य में मिलने पर सहमत हुए हैं।  यह पिछले हफ़्ते शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात के बाद आया है। ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की के साथ अपनी मुलाकात में उन्होंने दोनों पक्षों से संघर्ष रोकने का अनुरोध किया। ट्रंप ने कहा कि वे मुख्य रूप से लोगों की जान बचाने और रोज़ाना हज़ारों लोगों को मरने से रोकने के लिए वहाँ मौजूद हैं। इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Diwali पर Trump ने किया एक और धमाका, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत को दी ‘भारी टैरिफ़’ की धमकीउन्होंने कहा कि मैंने आज राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात की और हमारी बहुत अच्छी, बहुत सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। उन्हें तुरंत युद्ध रोक देना चाहिए। आप युद्ध रेखा के अनुसार चलें, चाहे वह कहीं भी हो। अन्यथा, यह बहुत जटिल है। आप इसे कभी नहीं समझ पाएंगे। युद्ध रेखा पर रुकें और दोनों पक्षों को घर जाना चाहिए, अपने परिवारों के पास जाना चाहिए, हत्याएँ रोकनी चाहिए, और बस इतना ही होना चाहिए। युद्ध रेखा पर अभी रुकें। मैंने यह राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से कहा। मैंने यह राष्ट्रपति पुतिन से कहा।

World News, Today World News, Latest International News, World Breaking News, Trending News of World – Times of India World News Today: Read the latest world news headlines, Current International breaking news world wide. In depth analysis and top news headlines world wide.

Leave a Comment